सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लुणिया व विकास अधिकारी हरीराम को आग्रह पत्र सौंपा है। आग्रह पत्र में ग्राम विकास अधिकारियों ने आन्दोलन तेज करने के साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान के किसी कार्य एवं गतिविधि में भाग नहीं लेने तथा सरकार व शासन का पूर्ण सहयोग करने की चेतावनी दी है। जिला मंत्री जीण्वराम नेहरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम आग्रह पत्र सौंपने के दौरान कमलकांत बेदी, जुगलकिशोर, सरदारसिंह, भंवरसिंह सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।