Search
Add Listing

भिक्षु एक-रूप अनेक प्रतियोगिता में वेदांत सेठिया प्रथम

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - तेरापंथ के प्रथम आचार्य भिक्षु के तेरस के उपलक्ष में साध्वी संघप्रभा के सानिध्य में भिक्षु एक रूप अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पार्षद मधु बागरेचा ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में दस्सानी भवन में आयोजित प्रतियोगिता में वेदांत सेठिया प्रथम, जयंत सेठिया द्वितीय तथा रौनक कोठारी तृतीय रहा। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी लक्षिता और दक्ष ने वक्तव्य पेश किया। साध्वी प्रांशु प्रभा के मंगलाचरण से प्रारम्भ हुई प्रतियोगिता के निर्णायक केसरीचंद मालू व ज्ञानशाला की निवर्तमान संयोजिका सुमन चौरडिय़ा थी। कार्यक्रम में साध्वी चैतन्य प्रभा ने तेरस की रात ढाल का गायन किया। ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका सरोज बैद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी संघ प्रभा ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए तेरापंथ प्रबोध का संगान किया। आयोजन को सफल बनाने में तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष रेखा राखेचा, मंत्री सुमन चौरडिय़ा, सुमित मालू, मयंक चौरडिय़ा का योगदान रहा। संचालन ज्ञानशाला के संयोजक संजय बोथरा ने किया। 

Top News :