Search
Add Listing

मोक्षधाम के पास कचरा व गंदगी डालने के विरोध में सांसी समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - ठरड़ा रोड़ स्थित डम्पिंग यार्ड के बाहर कचरा डालने एवं गटर के टैंकर खाली करने के विरोध में सांसी समाज के लोगों ने पहले यार्ड के बाहर और बाद में नगरपरिषद कार्यालय पंहूच कर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे सांसी समाज के लोगों ने बताया कि नगरपरिषद के ऑटो टीपर चालक डम्पिंग यार्ड में कचरा नहीं डाल कर बाहर डाल रहे हैं, जिससे हवा के साथ उड़ कर कचरा उनके मोक्षधाम में आ रहा है, साथ ही गटर की पांवडी खाली कर निजी टैंकर चालक डम्पिंग यार्ड के बाहर ही खाली कर जाते हैं, जिसका गंदा पानी मोक्षधाम में जाता है। बस्ती के सोहनलाल सांसी व भंवरीदेवी ने बताया कि गंदगी के कारण शमसान की पवित्रता प्रभावित हो रही है। उपस्थित मौहल्लेवासियों ने कहा कि गंदगी के कारण उनका यहां पर रहना दुभर हो रहा है। नगरपरिषद को अनेक बार मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत करवाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तथा कचरा व गंदगी डालने से रोकने पर नगरपरिषद द्वारा राजकार्य में बाधा का मुकदमा करवाया जाता है। ऐसा ही एक मुकदमा पहले भी हो चूका है, जिसे हम लोग झेल रहे हैं। सांसी बस्ती के लोगों के नगरपरिषद पंहूचने पर आयुक्त सोहनलाल नायक ने धैर्य के साथ उनकी बात को सुना तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिऐ कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगाये गये ऑटो टीपर के संवेदक को कचरा डम्पिंग यार्ड में डालने तथा गंदगी लेकर आने वाले टैंकर मालिकों को वहां पर गंदगी नहीं डालने के लिए पाबंद करें तथा अवहेलना करने पर जुर्माना लगावें। प्रदर्शन व वार्ता के दौरान मौहल्ले के शंकर, रविन्द्र, सुरेश, पप्पू, राजेश, कपिल, पंकज, गोकूल, शांति, बीना, लीला, सुनीता, द्रोपदी, सुमित्रा, बानू, स्वरूपा सहित अनेक महिलाएं एवं पुरूष शामिल थे। इससे पहले सोमवार सुबह नगरपरिषद के ऑटो टीपर ज्यों ही घर-घर कचरा संग्रहण के बाद डम्पिंग यार्ड पंहूचे, वहां सांसी समाज के महिलाओं और पुरूषों ने कचरा नहीं डालने दिया तथा विरोध किया। जिसे पर स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीतसिंह ने मौके पर पंहूच कर सांसी बस्ती के लोगों से समझाइश की। लेकिन उन पर समझाईश का कोई असर नहीं हुआ तथा वे नगरपरिषद चले गये। जहां पर आयुक्त सोहनलाल नायक से वार्ता करने के बाद आयुक्त द्वारा डम्पिंग यार्ड के बाहर कचरा व गंदगी नहीं डालने देने के आश्वासन के बाद बस्ती के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। 

Top News :