Search
Add Listing

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित शिविर में 71 जनों ने किया रक्तदान

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 73 जनों ने रक्तदान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी के सानिध्य में भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, सुभाष पारीक, रवि आर्य ने अवलोकन किया। शिविर में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार का भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, सुभाष पारीक, रवि आर्य ने माला व साफा पहना कर सम्मान किया। रक्तदान शिविर संयोजक नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित शिविर में मनोज भाणेज, विनोद सैनी, सुभाष बाल्मिकी, कपिल रक्षक, प्रकाश भार्गव, नौरंग सीलू, श्रवण ढिढ़़ारिया, खुशीराम चांदरा, महेश जोशी, शाकिर खान बेसवा, शेरसिंह भाटी, भवानीशंकर रांकावत, कमल दाधीच, एड. मनीष दाधीच, भागीरथ करवा, लालचंद ढाका, दीनदयाल पारीक, राकेश तंवर, रामनिवास बुगालिया, सुमन सामरिया, शोभाग कंवर, देवेन्द्र भाटी, बसन्त दाधीच, हंसराज नायक, राजकुमार पारीक, शिव कुमार दर्जी, हिमांशु भाटी, मूलचंद बिनावरा, दारासिंह भाटी, सुधीर पंवार, अमन सोनी, संजय पंवार, नेमीचंद प्रजापत, जावेद भुट्टा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर संयोजक नरेन्द्र गुर्जर ने रक्तदाताओं व भामाशाह भंवरलाल सामोता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में 71 युनिट का ही लक्ष्य था, जिसमें 73 युनिट होने के बाद शाम चार बजे शिविर का समापन कर दिया गया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को भामाशाह भंवरलाल सामोता के सहयोग से निम्बूलाइजर मशीन भेंट की गई। सभी रक्तदाताओं को संगठन की ओर से प्रमाण पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया। 

Top News :