सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - तेरापंथ महिला मंडल द्वारा यंग्स क्लब में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 330 जनों के वैक्सीन लगाई गई। महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष मधु बागरेचा ने बताया कि दस्साणी भवन में साध्वी संघप्रभा के सानिध्य में मंगलपाठ श्रवण करने के पश्चात शुरू हुए वैक्सीनेशन शिविर का सभापति नीलोफर गौरी व अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्या डॉ. वंदना बरडिय़ा ने शुभारम्भ किया। पार्षद बागरेचा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल से आये स्टाफ तेजप्रताप, अजय स्वामी, यशपाल स्वामी, अमरचंद, साजिदा शेख, मोहनराम ने 330 जनों के प्रथम व द्वितीय डोज लगाई। वैक्सीनेशन के लिए आये स्टाफ का महिला मण्डल द्वारा सम्मान किया गया। महिला मण्डल अध्यक्ष रेखा राखेचा, मंत्री सुमन चौरडिय़ा, सपना मालू, मधु भूतोडिय़ा, सुखराज बैद, गुलाब भंसाली, प्रभा कोठारी के साथ ही परमार्शक व पूरी कार्यकारिणी तथा तेरापंथ सभा, कन्या मण्डल, अणुव्रत समिति, युवक परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में निखिल व राजकुमारी डूंगरवाल का विशेष योगदान रहा।