Search
Add Listing

पुष्पा कंवर के घर में उजाला बनकर आया प्रशासन गांवों के संग अभियान

सुजानगढ़ (बलवान सैन) - लालगढ़ निवासी पुष्पा कंवर के घर प्रशासन गांवों के संग अभियान उजाला बनकर आया। कई बरसों तक बिजली कनेक्शन से वंचित रही पुष्पा कंवर को शिविर में हाथोंहाथ कनेक्शन मिलने से वह प्रसन्न नजर आई। पुष्पा कंवर ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 2015 में हो गई थी। उसके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं होने से बच्चों की पढाई आदि में बड़ी दिक्कत आ रही थी। पिछले चार-पांच साल से काफी प्रयास करने के बावजूद उसके घर बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ। जब उसे कैंप के बारे में पता चला तो वह अपनी समस्या लेकर वहां पहुंची। कैंप प्रभारी एसडीएम श्योराम वर्मा एवं विधायक मनोज मेघवाल के सामने अपनी समस्या रखी। विधायक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कैंप के दौरान ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। कैंप समाप्ति से पूर्व वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने पर पुष्पा कंवर को कनेक्शन जारी कर दिया गया। पुष्पा कंवर कहती है कि प्रशासन की इस तत्परता से वह बहुत खुश है तथा राज्य सरकार की इन शिविरों की पहल को बहुत उपयोगी मानती है। 

Top News :