सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राजकीय जाजोदिया उ.मा. विद्यालय में शहीद महावीरसिंह गोदारा के सम्मान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वीरांगना इन्द्रादेवी गोदारा, गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी, अनिल जाखड़, प्रधानाचार्य प्रभुदयाल स्वामी ने शहीद के चित्रपट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष बेदी ने कहा कि अमर शहीद महावीर गोदारा पर सुजानगढ़ ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश को नाज है। बेदी ने दिल्ली के दीनदयाल भवन में लगी आग के उस मंजर को याद करते हुए कहा कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए जांबाज महावीर ने आग से घिरे अनेक लोगों की जान बचाते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बेदी ने शहीद की वीरांगना को सम्बल प्रदान करते हुए गुलदस्ता भेंट किया। कार्यक्रम में कैलाश सुरोलिया, गुरूदेव गोदारा, राजकुमार तंवर, भाई मोहरसिंह, संतोष गोदारा सहित बाघसरा के गणमान्यजन उपस्थित थे।