सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - जिला स्तरीय गाइड ट्रैनिंग फोर्स एवं गाइडों के चयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति में सदस्य मनोनीत होने पर सिंघी मंदिर घुमक्कड़ क्लब द्वारा मदन सोनी का स्वागत किया गया। हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, रमेश जगवानी, राजकुमार कंदोई, मोहनलाल सुराणा, कन्हैयालाल सोनी, जगदीश अरोड़ा, जवाब मौलानी, आरिफ राव, नन्दलाल सोनी, महबूब छींपा, किसन चौधरी सहित क्लब सदस्यों ने माला पहना कर स्वागत करते हुए जिला स्तरीय समिति सदस्य मदन सोनी को बधाई दी। ज्ञात रहे कि प्रशासनिक सुधार विभाग के उप शासन सचिव के दिशा निर्देशों की पालना में राज्यपाल कलराज मिश्र की स्वीकृति के पश्चात सुजानगढ़ के युवा कार्यकर्ता मदन सोनी का जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा द्वारा जिला स्तरीय गाइड ट्रैनिंग फोर्स एवं गाइडों के चयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति में सदस्य मनोनयन किया गया।