सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राजकीय महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य चतरसिंह डोटासरा का छात्रों ने स्वागत किया। महाविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि मनोहर नायक के नेतृत्व में योगेश कीलका, भरत दाधीच, अनिल दाधीच, मेघराज स्वामी, अक्षय, नितिन ने साफा व माला पहना कर प्राचार्य का स्वागत किया।