सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - गोपाल गौशाला में गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाकर और केक काटकर पार्षद मुकुल मिश्रा का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सभापति नीलोफर गौरी, रामवतार मंगलहारा, प्रदीप तोदी, सरला पांडे, पार्षद मधु बागरेचा, इकबाल खान, लालचंद बगड़ा, प्रदेश कुमार वाल्मीकि, सिराज खान, अब्दूल शकूर सब्जी फरोश, फारुख भुट्टा, सुनील जैन सडुवाला, शंकर स्वामी, आनन्दीलाल प्रजापत, सफी खान, आनन्द पिलानिया, अनुज पारीक, आनंद मांडिया, मोहिसिन खान, आयुष बागरेचा, रुद्र तंवर, विनोद पारीक, सुरेंद्र सिंह, कपिल बोचीवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।