Search
Add Listing

राजस्थान और राजस्थानी के गौरव हैं सेठिया - अर्जुन मेघवाल संस्कृति मंत्री मेघवाल को कन्हैया लाल सेठिया विनिबंध भेंट

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने दिल्ली में भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से भेंट कर उनको खुद की लिखी और साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘‘भारतीय साहित्य रा निरमाता-कन्हैया लाल सेठिया’’ विनिबंध पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी और राजस्थान के गौरव है। उनका साहित्य हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व बोध से परिचय करवाता हैं। मेघवाल ने चर्चा के दौरान सेठिया की कुछ क्रांतिकारी कविताओं का भी उल्लेख किया। डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने संस्कृति मंत्री मेघवाल से सेठिया की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का अनुरोध भी किया। चर्चा के दौरान सुजानगढ़ केमिस्ट एशोसिएशन के सचिव सुमनेश शर्मा और युवा समाजसेवी मोहित प्रजापत भी उपस्थित रहे। 

Top News :