Search
Add Listing

त्रिदिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - संजीवनी सेवा संस्थान एवं मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय योग शिविर का सोमवार को समापन हुआ। संजीवनी सेवा संस्थान अध्यक्ष कमला डोसी ने बताया कि योग प्रशिक्षक कृष्णावतार ने योग एवं प्राणायाम के द्वारा मानसिक व शारीरिक तनाव को दूर करने का प्रशिक्षण देते हुए अनेक प्रकार के आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया। पतंजलि योग समिति नागौर के जिला प्रभारी सीताराम टांडी ने भी योग की उत्पति एवं प्रसार के बारे में जानकारी दी। नाड़ी वैद्य हंसराज सोनी ने रोग निवारण के लिए घरेलू नुस्खे बताते हुए कहा कि हमारी रसोई एक अनुपम औषधालय है। हरीश जोशी ने आयुर्वेदिक दवाईयों के बारे में जानकारी दी। शिविर के समापन पर मानव सेवा संस्थान में रह कर अध्ययन कर रहे बालकों ने पुष्पहार पहना कर एवं संजीवनी सेवा संस्थान की कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ा कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर विजय चौहान, कमलनयन तोषनीवाल, पवन शर्मा उपस्थित थे। संचालन प्रमिला राठी एवं रानी जैन ने किया। 

Top News :