सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति में गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया है। विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव अलका मीणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार नगरपरिषद स्तरीय समिति में असलम मौलानी, रामाकिशन फलवाडिय़ा, अंजू बेदी का मनोनयन किया गया है।