सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - शहर में रोशनी व्यवस्था के लिए दिए गये ठेके को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस भाजपा के पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में विधायक मनोज मेघवाल को सौंपा गया। पक्ष और विपक्ष के पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में ठेकेदार एवं उसके कार्मिक द्वारा मनमर्जी से कार्य करने, आवश्यक स्थान पर पोल लाइट नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि शहर में प्राय: सभी स्थानों पर शिकायतों का अम्बार है। कहने पर कहता है कि मैं अपने हिसाब से कार्य करूंगा, जिसको शिकायत करनी है, कर दो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस पर विधायक मनोज मेघवाल ने आयुक्त सोहनलाल नायक को ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए पार्षदों को व्यवस्था में शीघ्र ही सुधार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आयुक्त सोहनलाल नायक ने ठेकेदार फर्म के स्थानीय मैनेजर एवं जयपुर स्थित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा तथा व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर भुगतान रोकने की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने के दौरान एड. मनीष दाधीच, पार्षद दीनदयाल पारीक, पंकज घासोलिया, हरिओम खोड़, पुरूषोतम शर्मा, गौरव इंदोरिया, प्रेम स्वामी, पन्नालाल सोनी उपस्थित थे। वहीं ज्ञापन पर पार्षद एड. सलीम खान गाजी, बिलाल भुरान, आरीफ भाटी, रूबीना खातुन, अब्दूल कासिम, रतनीदेवी, जुल्लकर पडि़हार, राकेश तंवर, फरजाना बानो, मनोज पारीक सहित अनेक पार्षदों के हस्ताक्षर है।