Search
Add Listing

कोरोना गाइड लाइन के साथ जातरूओं ने लगाई बाबा रामदेव के धोक

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - निकटवर्ती गांव ठरड़ा में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भरा। बाबा रामदेव मंदिर सेवा समिति द्वारा मेले का आयोजन नहीं किया गया था, इसके बावजूद हजारों की संख्या में जातरूओं ने ठरड़ा पंहूच कर लोक देवता बाबा रामदेव के धोक लगाई और मनौती मांगी। मंदिर के जाने के रास्तों पर ग्रामीण हाट की तर्ज पर अनेक दुकानें लगी हुई थी। जिनमें अनेक प्रकार के घरेलू सामान के साथ ही कृषि औजार, खिलौने अन्य सामान की दुकानें लगी हुई थी। जिनसे मेले में आने वाले जातरू अपनी आवश्यकतानुसार सामान की खरीद कर रहे थे। मंदिर में सुगम व सुरक्षित दर्शनों के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मंदिर समिति द्वारा व्यवस्थाऐं की गई थी। समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुर्जर ने बताया कि बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए आने वाले जातरूओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए 20-30 जातरूओं को ही एक साथ बाबा के दर्शन करवाये जा रहे हैं तथा प्रसाद चढ़ाने के लिए भी पांच व्यक्तियों को लगाया गया है, जिससे एक ही जगह पर जातरूओं की भीड़ नहीं हो। बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुर्जर के नेतृत्व में मंत्री विक्रमसिंह सहित महावीरसिंह, रणजीतसिंह, श्रवणसिंह, प्रकाशसिंह, लालचंद गुर्जर, जितेन्द्रसिंह, अमरचंद, गोविन्दसिंह, छगनलाल मेघवाल व्यवस्थाओं के सफल संचालन में जुटे हुए थे। बाबा के दर्शनार्थ आने वाले जातरूओं की सेवार्थ मंदिर के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारा लगाया गया। जिसमें सैंकड़ों जातरूओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। ओमप्रकाश भरतिया ने बताया कि बाबा के भक्तों के सहयोग से भण्डारा लगाया गया है। जिसमें मेले में आने वाले जातरूओं को बैठाकर बाबा के प्रसाद का भोजन करवाया जा रहा है। भण्डारे में रमेश पारीक, राजेश कच्छावा, संदीप कोठारी, एड. किशन शर्मा, धीरज चौरडिय़ा, रविकांत खीचड़, रेवंतमल सैन, विकास प्रजापत ने अपनी सेवाऐं दी। मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा दिन भर बाबा रामदेव के भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। बाबा के दर्शनार्थ डीजे पर नाचते हुए जातरूओं के जत्थे भी आ रहे थे। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात था। 

Top News :