सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष में चल रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत गत दिवस आयोजित रक्तदान शिविर में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार का सम्मान किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, मनोज भाणेज, रवि आर्य, नौरंग सीलू, नरेन्द्र गुर्जर ने साफा व माला पहना कर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रकाश भार्गव, शेरसिंह भाटी, कमल दाधीच, भागीरथ करवा, हंसराज नायक, शिव कुमार दर्जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।