Search
Add Listing

विधिक जागरूकता शिविर में दी नालसा, पीडि़त प्रतिकर योजनाओं की जानकारी

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक साक्षरता के लिए पांच स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम किए गये। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता वर्मा ने की। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं गणमान्यजनों को सम्बोधित करते हुए न्यायिक मजिस्टे्रट बबीता वर्मा ने नालसा योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एड. जगवीर गोदारा, अमरसिंह राठौड़, तोलाराम गोदारा, अमरसिंह राठौड़, रामचंद्र बैंधा, हरिश पाण्डिया, नेमीचंद सहित न्यायिक कर्मचारी बृजमोहन काला, मनोज कुमार, दुर्गासिंह, गज्जूलाल उपस्थित थे। इसके पश्चात उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लुणिया की उपस्थिति में समिति सचिव कविता विश्नोई ने पीडि़त प्रतिकर योजना के बारे में जानकारी दी। भंवरलाल काला बाल मंदिर उ.मा. विद्यालय में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सचिव कविता विश्नोई व पैनल अधिवक्ता एड.संतोष सोनी ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। लाडनूं बस स्टैण्ड पर विधिक जागरूकता शिविर में सचिव कविता विश्नोई एवं पीएलवी अशोक तिवाड़ी ने जागरूकता पत्रक वितरित किए। बीदासर स्थित न्यायिक मजिस्टे्रट न्यायालय में आयोजित शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

Top News :