Search
Add Listing

मैराथन में दौड़े छात्र-छात्राएं और युवा

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ति वर्ष के उपलक्ष में चल रहे अमृत महोत्सव के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। नाथो तालाब से शुरू हुई मैराथन दौड़ एवं पैदल चाल का ठरड़ा स्थित शिवालय पर जाकर समापन हुआ। मैराथन में नौ ग्रुपों में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महिला पुरूषों सहित करीब 1400 जनों ने भाग लिया। मैराथन में शामिल सभी को सफेद टी शर्ट प्रदान की गई। स्वच्छ सुजानगढ़, स्वस्थ सुजानगढ़, सुन्दर सुजानगढ़ के स्लोगन के साथ शुरू हुई मैराथन को विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, सभापति नीलोफर गौरी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मैराथन के समापन पर आयोजित समारोह में लोक नत्य, लोक गायक, लोक संगीत वादक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विधायक मनोज मेघवाल ने बताया कि गांधी जी के विचारों को आमजन तक पंहूचाने के लिए देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मैराथन में शामिल युवाओं एवं महिला-पुरूषों तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने योग्य है। सांवरमल वर्मा ने कहा कि स्वच्छ सुजानगढ़, स्वस्थ सुजानगढ़, सुन्दर सुजानगढ़ की थीम के तहत आयोजित मैराथन से सुजानगढ़ को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संदेश दिया गया है। आयोजकीय संयोजक सविता राठी ने कहा कि सुजानगढ़ को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुन्दर बनाने के संकल्प के साथ मैराथन में शामिल युवाओं ने एक इतिहास रचा है। महात्मा गांधी के वेश में समाजसेवी पवन तोदी सहित मैराथन के दौरान महापुरूषों की वेशभूषा में अनेक विद्यार्थी शामिल थे। मैराथन में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लुणिया, तहसीलदार गोविन्दराम बगडिय़ा, आयुक्त सोहनलाल नायक, पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी, डॉ. दिलीप सोनी, पूर्व सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद मधु बागरेचा, सुनीता रावतानी, रतनलाल नायक, मनोहर नायक, दिनेश पीपलवा, सौरभ पीपलवा, किशन कुमार बोचीवाल, मदन सोनी, राजेन्द्र बेदी, अंजू बेदी, श्याम स्वर्णकार, प्रमिला राठी, प्राचार्या सरोज पूनिया, डॉ. कमला शर्मा, रामलाल गुलेरिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। मैराथन को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालयों के अनेक शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया। मैराथन के समापन पर विधायक मनोज मेघवाल, जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा, सभापति नीलोफर गौरी द्वारा विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। संचालन आयोजकीय संयोजक सविता राठी ने किया। 

Top News :