सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - सभापति नीलोफर गौरी ने गांधी चौक व घंटाघर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सभापति ने नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक व जमादारों को गुली मशीनों से नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। सभापति ने पानी भराव के क्षेत्रों से पानी निकासी के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद मधु बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, स्वास्थ्य निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, हल्का जमादार मुन्नालाल, रणजीत आदि उपस्थित थे।