सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - स्टेशन रोड़ स्थित गौरव टावर में नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, मालासी सरपंच विश्वजीत कस्वां ने फीता काट कर गपशप कैफे का शुभारम्भ किया। कैफेे के उद्घाटन समारोह में शहर काजी मो. अकरम रिजवी, हाफिज अब्दूल सलाम खीची, पार्षद एड. सलीम खान गाजी, आसीफ खान नसवाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, खुशीराम चांदरा, एड. मनीष गोठडिय़ा, नेक मोहम्मद, शाकिर खान बेसवा, भवानीशंकर रांकावत, बसन्त दाधीच, कमल दाधीच विशिष्ट अतिथि थे। गपशप कैफे के इमरान रघु, साहिल गोपालपुरिया, सद्दाम कादरी, मोहसीन खान, सिकन्दर खान फौजी, मोंटी खान, असलम खान, सोनू खान, आबिद बेहलीम, शाकिर गौरी, फैसल, तहजीब गौरी, सनी दुलाका, ललितनाथ, अनिल कुमार ने अतिथियों का माला पहना कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर किशन तंवर, साबिर खान बेसवा, अनुज पारीक उपस्थित थे।