सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - निकटवर्ती गांव तोलियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल द्वारा शुरू किए गये मेरा विद्यालय-श्रेष्ठ विद्यालय अभियान के तहत पूर्व सरपंच एड. राजपाल कुल्हरी ने सोफा सेट प्रदान किया। पूर्व सरपंच कुल्हरी ने बताया कि प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल के आगमन के पश्चात विद्यालय में हुए विकास कार्योँ एवं कायाकल्प से वे प्रभावित हैं तथा विद्यालय विकास में सहयोग प्रदान करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हैं। पूर्व सरपंच ने विद्यालय विकास के लिए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य बलवंत सिंह राठौड़, शिक्षाविद संदीप ढाका, ग्रामसेवक नारायण मेघवाल, मास्टर भंवरलाल प्रजापत, प्रेमचंद बधाला भी उपस्थित रहे।