सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - चूरू जाते समय अल्प प्रवास के रूके भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का पार्षद हरिओम खोड़ व पार्षद मनोज पारीक ने मतीरा व बाजरी के सीट्टे भेंट कर स्वागत किया। इस प्रकार के स्वागत से अभिभूत प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थानी भेंट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रकाश भार्गव, शेरसिंह भाटी, सौरव पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।