Search
Add Listing

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आरएलपी नेता रतनलाल नायक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आरएलपी नेता ने ज्ञापन में बताया है कि भौजलाई चौराहा से राजकीय पी.सी.बी. स्कूल तक की सडक़ कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जो एक दर्जन गांवों के आवागमन का सीधा रास्ता है, साथ ही पांच-सात विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आने-जाने तथा मोक्षधाम एवं कब्रिस्तान, सती माता मंदिर, शिव मंदिर जाने का एकमात्र रास्ता है। ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपरिषद प्रशासन को लिखित एवं मौखिक अनेक बार अवगत करवाने के बावजूद आज दिन तक समाधान नहीं हुआ है। ज्ञापन में दूसरी मांग चापटिया तलाई से गंदे पानी की निकासी करवाने की है। ज्ञापन में बताया है कि तलाई से गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में अंतिम संस्कार के लिए दो-दो फीट पानी में चलना पड़ता है। आरएलपी नेता ने तलाई के चारदीवारी करवाने, गंदे पानी की निकासी के लिए डबल पाइप लाईन बिछाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजू प्रजापत, सोहन प्रजापत, घीसाराम, भरत, गीगाराम, नरेन्द्र, सेठाराम, अलफूदीन, खिडक़ाराम सहित अनेक मौहल्लेवासी उपस्थित थे। 

Top News :