Search
Add Listing

रेल सेवाओं का विस्तार करने की मांग को लेकर विधायक ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - विधायक मनोज मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार करने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री को लिखे अलग-अलग पत्रों में विधायक ने कामख्या-दिल्ली (ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस) को वाया रेवाड़ी, सादुलपुर, रतनगढ़ होते हुए जोधपुर/बाड़मेर तक विस्तारित करने, अजमेर-रामेश्वरम् (हमसफर एक्सप्रेस) को फूलेरा, कुचामनसिटी, मकराना, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर होते हुए फिरोजपुर तक विस्तारित करने की मांग की है। विधायक मनोज मेघवाल ने पत्र में मेड़ता रोड़ से बीकानेर तक सर्कुलर ट्रैन चलाने की भी मांग की है। पत्र में लिखा है कि पूर्व में मेड़ता रोड़-बीकानेर के मध्य वाया डेगाना, छोटी खाटू, खुनखुना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए सवारी गाड़ी संचालित थी, जो ब्रॉड गेज बनने के बाद से ही बंद है। विधायक ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में नोखा-सीकर नई रेल लाईन अपडेट सर्वे को रेलवे बजट पिन बुक में शामिल करने तथा इसके लिए रेल व वित मंत्रालय से वित्तिय स्वीकृति जारी करने की मांग की है। 

Top News :