Search
Add Listing

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का सुजानगढ़ बंद सफल

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद के समर्थन में सुजानगढ़ बंद पूर्णतया सफल रहा। शांतिपूर्ण बंद के दौरान किसानों ने बस स्टैण्ड से लेकर मुख्य बाजार तक वाहन रैली निकाली। जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। किसानों के बंद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए किसानों का समर्थन किया तथा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में आह्वानित सुजानगढ़ बंद को शहर के व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों ने राजनीति से ऊपर उठ कर अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। बंद के दौरान सदर सीआई किशनसिंह बिजारणियां व कोतवाली थानाप्रभारी रामप्रताप गोदारा के नेतृत्व में माकूल पुलिस जाप्ता तैनात था। कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, एड. रामकुमार मेघवाल, एड. बनवारीलाल बिजारणिया, तेजपाल गोदारा, जगदेव बेड़ा, सुरेन्द्र भार्गव, पार्षद इदरीश गौरी ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार से किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया के नेतृत्व में तेजाराम गोदारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, पूर्व उपसभापति एवं पार्षद बाबूलाल कुलदीप, पार्षद लक्ष्मीपत प्रजापत, पार्षद सिराज खां, पार्षद इकबाल खान, पार्षद अमजद खान, पार्षद एड. सलीम खान गाजी, पार्षद आसीफ खां नसवाण, पार्षद मो. बिलाल भूरान, इस्माइल खान, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, जगदेव बेड़ा, सुरेन्द्र भार्गव, किशनलाल छरंग, गंगाधर मूंड, जयराम टांडी, राजकुमार इंदोरिया, पूर्व पार्षद श्रीराम भामा, दिनेश पीपलवा, एड. बनवारीलाल बिजारणियां, एड. रामकुमार मेघवाल, एड. तिलोकचंद मेघवाल, इलियास खान, पूनमचंद मेघवाल, जितेन्द्र भार्गव, पुखराज कच्छावा, पप्पू वेदी, सद्दाम कादरी, किशन तंवर, मोहसीन खान, महबूब बडग़ुजर, लालचंद वेदी, सांवरमल माली, सांवताराम दूसाद, एड. विमल गोदारा, ओमप्रकाश भाषीणा, नारायणसिंह भाषीणा, झूमरमल डूंगरास, रेवन्तमल मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, भगवानाराम, मो. खलील दईया, विक्रम, कमल सामरिया, सांवताराम, सोहिल गोपालपुरिया, बजरंगलाल फौजी, अशोक कुमार, कालूराम मेघवाल सहित अनेक किसान एवं उनके समर्थक उपस्थित थे। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कृषि कानूनों को वापस लेने, कृषि उपज मण्डियों को बचाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, कृषि उपज का न्यूनतम खरीद एवं अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित करने की मांग की गई। ज्ञात रहे कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में कृषि कानूनों के विरोध में विगत 286 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के समक्ष किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। 

Top News :