सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - सत्याग्रह सप्ताह के तहत राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय में सत्याग्रह आन्दोलन से जुड़े महापुरूषों की वेशभूषा एवं झांकियों व झलकियों का विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ कुलदीप व्यास ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत सुनाया। एसीबीईओ ओमप्रकाश देवठिया ने खाना आधा, भागना दुगुना, हंसना चौगुना व गांधी की तरह सकारात्मक रहने का संदेश दिया। संयोजक सविता राठी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्रता के आगे जीने की कला बताते हैं, इसीलिए आज भी सर्वमान्य व स्वीकार्य है। दीप प्रज्जवलन से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सरोज पूनिया, जोगेन्द्र सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थे। समिति सदस्य दिनेश पीपलवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पिंकी सोनी ने किया।