Search
Add Listing

विधायक हाकम अली व मनोज मेघवाल ने किया अंशु डायग्नोस्टिक लैब का शुभारम्भ

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल के पास अंशु डायग्नोस्टिक सेंटर का फतेहपुर विधायक हाकम अली खां एवं सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल तथा सभापति नीलोफर गौरी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है, इसलिए उचित दर पर मरीज की सही जांच करें। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि सावधानी के साथ रोगी की जांच करें ताकि चिकित्सक को उसका उपचार करने में अच्छा सहयोग मिल सके। सभापति नीलोफर गौरी ने भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर काजी अकरम रिजवी, कारी शमीम अख्तर, लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, उपसभापति अमित मारोठिया, इदरीश गौरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, डॉ. प्रकाश काछवाल, डॉ. उम्मेद खान, हाजी सुल्तान खान, मुकारब खां, नवाब खान, सरवर खान, हाजी पीरू खां, असगर खां, अकरम खान कासली, रमजान खान, पार्षद मुकुल मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि अब्दूल सलाम खीची विशिष्ट अतिथी थे। उद्घाटन समारोह में पूर्व उपसभापति व पार्षद बाबूलाल कुलदीप, पार्षद सिराज खान, एड. सलीम खान गाजी, इकबाल खान बबलू, आसीफ खां, सदर युनूस खान हासमखानी, इसाक खां चौधरी, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, बशीर खां फौजी, याकूब खां पहाडिय़ान, रफीक खां फतनाण, इलियास खां हासमखानी, इब्राहीम खां, शाकिर खान बेसवा, मो. सफी खां, सिकन्दर खान, सत्तार खान, इमरान खां दौलतखानी, मोहसीन खान, सद्दाम खान कादरी, सूर्य प्रकाश, आकाश, गफुर खां, तैयब खां, इरफान खान, रोशन खीची, फारूक भुट्टा, पार्षद शकूर राईन, मुराद खां, मनवर खां, शंकर स्वामी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। लैब संचालक आरीफ खान एवं आमिर खान, अब्दूल हकीम, अकबर खान, मोंटी खान ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। 

Top News :