Search
Add Listing

विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही सत्याग्रह सप्ताह का समापन

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिन के उपलक्ष में चल रहे सत्याग्रह सप्ताह का समापन विजेता प्रतियोगियों को सम्मानित करने के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार गोविंदराम बगडिय़ा ने महात्मा गांधी के आदर्शों के साथ जीने से समस्याओं के समाधान होने की बात कही। संयोजक सविता राठी ने कहा कि सत्य अकेला चलता है, यही उसकी शक्ति है और इसी ताकत से देश को आजादी मिली है। एसीबीईओ मंजू पंवार, कैलाश चिनिया, प्रधानाचार्या सरोज पूनिया, प्रधानाचार्या डॉ. कमला शर्मा, जोगेन्द्र, बोबासर के आनन्दसिंह राठौड़ ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्या कुसुम शर्मा, रामोतार शर्मा, पूनम कंवर, सुनीता रावतानी, प्रमिला राठी सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपखण्ड स्तरीय भाषण, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महान व्यक्तित्वों की वेशभूषा व झांकियों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। मैराथन के निर्णायक मंडल के साथ ही विजेता रोहित भोजक, उप विजेता रोहित कुमार के साथ कनिका प्रजापत व रूपाली घोड़ेला को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। व्याख्याता कमला, राजकुमार तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य दिनेश पीपलवा, प्रदीप टाक, संतोष स्वामी ने व्यवस्थाओं को संभाला। प्रधानाचार्य प्रभुदयाल स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन विजय लक्ष्मी ने किया। 

Top News :