सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिती सदस्य के पद पर गोपालपुरा सरपंच सविता राठी का मनोनयन किया गया है। विभाग की उपायुक्त एवं उप शासन सचिव अलका मीणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार समिति में गोपालपुरा सरपंच सविता राठी के अलावा जैतासर के गिरधारीलाल मेघवाल, रतननगर के किरोड़ीलाल मीणा व परसनेऊ के गोपीचंद का भी मनोनयन किया गया है।