पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए समय पर करें समस्याओं का निस्तारण - रामनिवास
सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - पंचायत समिति सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत समिति स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों से सभी विभागीय योजनाओं यथा महात्मा गांधी नरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं में प्राप्त राशि के सदुपयोग आदि की विस्तृत चर्चा की। जाट ने पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए राजकीय राशि का नियमानुसार सदुपयोग करते हुए आमजन के कल्याण के लिए समय समस्याओं का निस्तारण के निर्देश दिए। विकास अधिकारी हरिराम चौहान ने पंचायतों के कार्यों एवं बजट की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी एवं सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।