सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - छात्र नेता मनोहर नायक ने जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर राजकीय महाविद्यालय एवं मा. भंवरलाल मेघवाल राजकीय कन्या महाविद्यालय में रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की नियुक्ति करवाने की मांग की है। ज्ञापन में नायक ने बताया है कि राजकीय महाविद्यालय में स्वीकृत 45 पदों में से 28 पद रिक्त हैं, वहीं मा. भंवरलाल मेघवाल राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्वीकृत 21 पदों में से 20 पद रिक्त है। छात्र नेता ने ज्ञापन में बताया है कि दोनो महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में उत्साह है, लेकिन व्याख्याताओं के रिक्त पदों के चलते उन्हे मजबूरीवश निजी महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ रहा है। ज्ञापन में बढ़ती हुई छात्र संख्या को देखते हुए व्याख्याताओं के पदों के नये पदों का सृजन करने एवं विद्यार्थियों के लिए सीटें बढ़ाने की मांग भी की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रितिक, रणजीत, भरत दाधीच, मेघराज आदि विद्यार्थी भी साथ थे।