सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - बीदासर पंचायत समिति के सरपंच संघ के चुनाव में बालेरां सरपंच सुरेन्द्रसिंह राठौड़ निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। संघ के चुनाव में कल्याणसर सरपंच विकास सारण को उपाध्यक्ष, ढ़ाणी स्वामियान की सरपंच हीरादेवी को कोषाध्यक्ष तथा ढढ़़ेरू सरपंच सुरेश खेरिया को सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जैसाराम प्रजापत, रूपाराम कस्वां, डॉ. रामेश्वर दूसाद सहित अनेक सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।