Search
Add Listing

71 वृक्ष लगाकर एवं 71 किलो लड्डू का केक काट कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिन भाजपा ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में पिलाई नमो चाय

सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के 71 वें जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने 71 पेड़ लगाये, वहीं गांधी चौक में 71 किलो लड्डू का केक काटा और राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में नमो टी स्टाल लगा कर मरीजों एवं उनके परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ को चाय पिलाई। प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोबासर प्याऊ के पास स्थित बालाजी मंदिर में हवन एवं पूजा करने के पश्चात वृक्षारोपण किया गया। जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी के सानिध्य एवं मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकास एवं जनहित में किए गये कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि धारा 370, राम मंदिर आदि मुद्दों का सफल समाधान करने के कारण ही प्रधानमंत्री प्रत्येक भारतीय के दिल में बसते हैं। जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं तथा कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए पूरे देश में नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चला कर प्रत्येक देशवासी को सुरक्षित करने का कार्य किया है। मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लंदन प्रवासी इंद्रकुमार भारती सेठिया की संस्था वंदेमातरम् का सहयोग रहा है। आयोजन प्रभारी नवरतन पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष मेंसात अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा और समर्पण अभियान की 71 पेड़ लगा कर शुरूआत की गई है। जिनमें बड़, पीपल, नीम, अशोक सहित अन्य पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। देर शाम को 71 किलो का लड्डू केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल में नमो टी स्टाल लगाई गई। जिससे कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों एवं स्टाफ को चाय व बिस्किट वितरित किए। कार्यक्रमों के दौरान प्रधान मनभरीदेवी मेघवाल, जिप सदस्य नौरंग सीलू, बुद्धिप्रकाश सोनी, अंजनीकुमार रांकावत, वैद्य भंवरलाल शर्मा, यशोदा माटोलिया, महावीरसिंह पार्वतीसर, संतोष बेडिय़ा, सांवरमल अग्रवाल, कैलाश सराफ, रवि आर्य, प्रकाश भार्गव, खुशीराम चांदरा, राजेन्द्र नायक, मनोज भाणेज, श्रवण ढिढ़ारिया, सुमन सामरिया, गौरव इंदोरिया, दीनदयाल पारीक, मनोज पारीक, पुरूषोतम शर्मा, पंकज घासोलिया, हरिओम खोड़, नरेन्द्र गुर्जर, एड. मनीष दाधीच, विनय माटोलिया, विजय चौहान, कमल दाधीच, महेश जोशी, रूपाराम गुलेरिया, भवानीशंकर रांकावत, विकास सर्राफ, कृष्णकांत खुडिया, शोभाग कंवर, सरोज अग्रवाल, सुरभि पांडे, प्रेम प्रकाश स्वामी, नरेंद्र होदकासिया, रेवंतमल पंवार, संदीप पंवार, रविन्द्र पांडे, गंगाधर लाखन, अमित सोनी, अमन सोनी, राजू सिंह भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Top News :