सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - शहर के 19 केन्द्रों पर रीट की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की नकल आदि की कोई सूचना नहीं मिली। उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लुणिया के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद था। परीक्षा केन्द्र्रों पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक एएसआई के नेतृत्व में पांच कॉस्टेबलों की तैनाती की गई। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थियों को सेनेटाइज करने के साथ ही मास्क वितरित किए गये। केन्द्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया गया। परीक्षार्थी अन्दर परीक्षा दे रहे थे, वहीं बाहर उनके परिजन उनका इंतजार कर रहे थे। वहीं शहर की विभिन्न धर्मशालाओं में सामाजिक संगठनों एवं प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के रहने-खाने की व्यवस्था की गई।