सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - भाजयुमो जिला अध्यक्ष मदन गोपाल बालाण के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं ने बेसहारा गौवंश को को 21 किलो गुड़ खिलाया। भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में सीताराम दर्जी, पवन बिनावरा, संजय पंवार, हिमांशु भाटी, राहुल भाटी, दारासिंह, सुधीर पंवार, आकाश, संदीप, लक्की सोनी, आयुष्मान भाटी, भूरसिंह आदि कार्यकर्ताओं ने बेसहारा गौवंश को गुड़ खिलाया। इस अवसर पर भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष मदनगोपाल बालान के दीर्घायु होने एवं निरन्तर प्रगति करने की कामना की।