सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - नगरपरिषद ने वेलकम होटल के पास निर्माणाधीन भवन को भवन विनिमय 2020 के अनुरूप नहीं मानते हुए एक हिस्से का जेसीबी से ध्वस्त किया है। आयुक्त सोहनलाल नायक ने बताया कि निर्माणाधीन भवन के सम्बंध में शिकायत प्राप्त होने के बाद नगरपरिषद द्वारा कार्यवाही की गई है तथा भवन मालिक को भविष्य में अवैद्य निर्माण नहीं करने की मौखिक हिदायत देते हुए पाबंद किया गया है। कनिष्ठ नगर नियोजक उदयसिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही के दौरान सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, मुन्नालाल मीणा, कनिष्ठ सहायक लोकेश जांगीड़ एवं जमादार मय स्टाफ उपस्थित थे।