सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकटवर्ती गांव जोगलसर में युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सफाई की। केन्द्र के अधिकारी एम. आर. जाखड़ के सानिध्य में अम्बेडकर संगठन के कार्यकर्ता बाबूराम, मनीष, रूपाराम, बजरंग बारूपाल, पूनमचंद बारूपाल, रामनिवास गरवा, खियाराम, बुधाराम, श्रवणराम, सोहनलाल ने गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई की।