सुजानगढ़ (मनीष सोनी) - शहर में रोड़ लाईट की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नगरपरिषद के सहायक अभियन्ता दलीपसिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि एक रोड़लाइट ठीक करवाने के लिए पार्षदों को दो महीने का इंतजार करना पड़ता है तथा कोई भी सुनने वाला नहीं है। एल.एण्ड.टी. कम्पनी के रमाकांत ने दस दिनों में पूरे शहर में लाइट व्यवस्था सही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में पार्षद राकेश तंवर, पूर्व पार्षद प्रकाश भार्गव, नाथूराम, दारासिंह भाटी, सुधीर पंवार, राजूराम बिनावरा, तेजकरण बिनावरा, सांवरमल, राजू दर्जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।